Header Ads

test

पट्टे दिए जाने के लिए ईओ को सौंपा ज्ञापन

पीलीबंगा | वार्ड चार से छह में पट्टे बनाने व बीपीएल आवास योजना के तहत राज्य सरकार द्वारा 50 हजार रुपए की राशि देने की मांग करते हुए वार्ड के नागरिकों ने अधिशासी अधिकारी राकेश मेहंदीरत्ता को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि करीब 35 सालों से वार्डों में निवास कर रहे हैं, लेकिन अभी तक उनके पट्टे नहीं बनाए गए है। इसके चलते वे राज्य सरकार की ओर से मिलने वाली सुविधाओं से वंचित है। वार्डवासियों ने बताया कि गत दिनों एक निजी कंपनी द्वारा वार्डों का सर्वे कार्य शुरू किया गया। मगर बीच में अधूरा छोड़ दिया गया। वार्डवासियों ने ईओ से वार्डों का सर्वे शीघ्र पूरा करवाने की मांग की। बीपीएल आवास योजना के तहत वार्डों के लोगों को सहायता राशि शीघ्र दिलवाने का आग्रह भी किया। ताकि राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप लोगों को योजनाओं का लाभ मिल सके। 

No comments