आवासीय भूखंडों की नीलामी रद्द
पीलीबंगा | पालिका क्षेत्र में करवाई जाने वाली आवासीय भूखंडों की नीलामी रद्द कर दी गई। पालिकाध्यक्षा शकीला गोदारा के उदयपुर प्रशिक्षण कार्यशाला में चले जाने के कारण नीलामी कार्यक्रम रद्द किया गया। इससे पूर्व बुधवार को सेक्टर 3 के वार्ड 11 में स्थित आवासीय भूखंडों की नीलामी उपखंड अधिकारी करतार सिंह मीणा की उपस्थिति में करवाई गई। इस मौके पर पालिकाध्यक्षा शकीला गोदारा, उपाध्यक्ष कमलापति जैन, अधिशासी अधिकारी राकेश मेहंदीरत्ता सहित पालिका कर्मी व नगरवासी उपस्थित थे। इस दौरान 99 लाख 40 हजार रुपए में कुल 15 आवासीय भूखंडों की नीलामी की गई। उच्चतम बोलीदाता सुरेंद्र कुमार गांधी रहे। पालिकाध्यक्ष ने बताया कि नीलामी से प्राप्त आय से कस्बे का विकास करवाया जाएगा। अधिशासी अधिकारी ने पॉलीथिन की थैलियों का उपयोग नहीं करने की अपील की।
Post a Comment