Header Ads

test

आज बांटे जाएंगे किसानों को ग्वार बीज

पीलीबंगा | सर छोटू राम किसान संघर्ष समिति,श्रीगंगानगर के तत्वावधान में शुक्रवार को कस्बे में क्षेत्र के किसानों को ग्वार के बीज का नि:शुल्क वितरण किया जाएगा। समिति के तहसील अध्यक्ष शिव भगवान बंसल व तहसील प्रभारी अजीत बेनीवाल ने बताया कि आवेदन करने वाले किसानों को टोकन जारी किए जा चुके हैं। शुक्रवार सुबह 10 से शाम 5 बजे तक अग्रवाल धर्मशाला में बीज किट वितरित किए जाएंगे। समिति कार्यकत्र्ता बुधराम सहारण, बनवारी खीचड़, रामकिशन खीचड़ व राजीव खीचड़ ने बताया कि काश्तकारों को कृषि भूमि की जमाबंदी व परिचय पत्र साथ लाना होगा। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को ही टिब्बी में लायंस सेवा सदन धर्मशाला व हनुमानगढ़ जंक्शन में शिव मंदिर सिनेमा के पास स्थित अग्रसेन भवन में किसानों को ग्वार बीज बांटे जाएंगे। 

No comments