घंटों गुल रहती है बिजली, लोग परेशान
पीलीबंगा/जाखड़ांवाली | गर्मी आते ही गांवों में शहर की अपेक्षा बिजली की कटौती ज्यादा होने लगी है। गांव निवासी कृष्णलाल का कहना है कि एक तो गर्मी। इस पर बिजली नहीं। सारे काम चौपट हो गए है। पहले ही काम कम हो रहा है। रही सही कसर बिजली पूरी कर रही है। दिक्कत यह है कि एक बार यदि कट लग गया तो उद्योग-धंधों को भारी परेशानी उठानी पड़ती है। इसके अलावा बाजारों में बिजली गायब रहने से कई दुकानदारों को जनरेटर चलाना पड़ता है। बिजली की किल्लत से लोग परेशान हैं। वार्ड पांच निवासी भोलाराम ने बताया कि घर में लगा इनवर्टर जवाब देने लगा है। कारण, घंटे भर भी बिजली का न रुकना। उल्लेखनीय है कि गत एक हफ्ते से मुख्य बाजार में दुकानदार व ग्रामीण ट्रिपिंग यानी बार बार बिजली कट से परेशान है। वहीं चक 51000 हजार आरडी फीडर से बिजली के हर दस मिनट बाद तीन चार मिनट का कट लगाया जा रहा है, जिससे आटा चक्की व मोटर चलते ही पानी शुरू होते ही बंद हो जाता है। इससे घरों में पेयजल का संकट पैदा हो गया है। ग्रामीण हंसराज ने बताया कि इस संबंध में विभाग को शिकायत की गई तो उनका कहना है कि बिजली कटौती तो पूरे प्रदेश में है। अकेले तुम्हारी ही तो नहीं। इसके अलावा 6एस पीडी भैरूसरी व 6बीएसएम में दिन में एक घंटे ही सप्लाई दी जा रही है। पूर्व सरपंच पूनम ईश राम ने विभाग से क्षेत्र में बिजली आपूर्ति का समय सही करने की मांग की है।
Post a Comment