Header Ads

test

पीलीबंगा में बढ़ रहे हैं मलेरिया के रोगी

पीलीबंगा | क्षेत्र में गर्मी का असर बढऩे के साथ-साथ मच्छरों का प्रकोप भी बढ़ता जा रहा हैं। स्थानीय पालिका प्रशासन व चिकित्सा विभाग के पास न तो मूलभूत संसाधन है और न ही कोई समुचित प्रयास। हालांकि दोनों ही विभाग इस समस्या से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार होने का खोखला दावा कर रहे हैं। मच्छरों की रोकथाम के लिए पालिका प्रशासन के पास फागिंग मशीन भी नहीं है और न ही पूर्ण रूप से वार्डों में कोई तेल का छिड़काव किया जा रहा है। पीलीबंगा ब्लॉक क्षेत्र में मलेरिया ग्रसित रोगियों की संख्या बढ़ती जा रही है। पीलीबंगा ब्लॉक में अब तक पीवी मलेरिया से ग्रसित 22 रोगी मिले है, जिनमें से गोलूवाला में छह, जाखड़ांवाली में एक, पीलीबंगा में 13 व एक रोगी खोथांवाली गांव से मिला है। राजकीय चिकित्सालय के प्रभारी अधिकारी डॉ. संदीप तनेजा ने बताया कि मलेरिया की रोकथाम के लिए विभिन्न वार्डों में एमएलओ, बीटीआई, सॉल्यूशन व पाउडर छिड़काव के लिए चिकित्साकर्मियों व आशा सहयोगियों को बंटवा दिए गए है। 

No comments