फर्जी मूल निवास को लेकर नोटिस जारी
पीलीबंगा | स्टांप वेंडर द्वारा की गई शिकायत के आधार पर तहसीलदार अशोक शर्मा ने संबंधित पार्टियों को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा है। तहसीलदार ने बताया कि संबंधित व्यक्ति 25मई तक अपना पक्ष रख सकते है। उन्होंने बताया कि निर्धारित समय पर जवाब नहीं मिलने की स्थिति में संबंधित व्यक्तियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाएगी। उल्लेखनीय है कि कस्बे के स्टाम्प वेंडर द्वारा एक जने के खिलाफ तहसीलदार की फर्जी मोहर व हस्ताक्षर से दस्तावेज जारी करने को लेकर तहसीलदार को जाति मूलनिवास सहित अन्य दस्तावेजों की लिखित जानकारी दी गई थी, जिसको लेकर स्थानीय थाने में भी एक परिवादी ने प्रार्थना पत्र पेश कर जांच की मांग की है।
Post a Comment