Header Ads

test

बारदाने की कमी : गेहूं खुले में पड़ा होने से किसानों ने दी आंदोलन की चेतावनी

पीलीबंगा | भारतीय खाद्य निगम द्वारा गेहूं की सरकारी खरीद में बारदाने की कमी व्यापारियों व किसानों के लिए सिरदर्द बन गई है। खरीद केंद्र निगम द्वारा समर्थन मूल्य पर अब तक सात लाख कट्टों की ही खरीद की गई हंै। जो इस वर्ष के उत्पादन की आधी भी नहीं है। राज्य सरकार द्वारा 100 रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से किसानों को दिए जाने वाली बोनस राशि से कई किसान वंचित रह जाएंगे। गेहूं के बंपर पैदावार के चलते मंडी में अभी दस लाख कट्टों की जरूरत है। इसके अलावा राजस्थान राज्य बीज प्रमाणीकरण संस्थान द्वारा भी कोई गेहूं की खरीद नहीं की गई है। जबकि पिछली बार निगम द्वारा कुल 4 लाख 75 हजार क्विंटल व राजस्थान राज्य बीज प्रमाणीकरण संस्थान द्वारा करीबन 2 लाख 42 हजार क्विंटल गेहूं की खरीद और लगभग 32 हजार क्विंटल गेहूं का निजी व्यापार हुआ था। और इस बार निजी व्यापार भी अभी तक 120 ङ्क्षक्वटल का ही हुआ है। 

व्यापार मंडल ने सौंपा ज्ञापन 

पीलीबंगा खरीद केंद्र पर बारदाने की मांग करते हुए गुरुवार को व्यापार मंडल के अध्यक्ष हनुमान प्रसाद रोहतकिया ने केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री नमोनारायण मीणा को हनुमानगढ़ में ज्ञापन सौंपा। इसमें मांग के अनुरूप व समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीद के लिए दस लाख कट्टों का बारदाना उपलब्ध करवाने की मांग की। अध्यक्ष रोहतकिया के अनुसार मंत्री ने उन्हें किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए शीघ्र ही पीलीबंगा खरीद केंद्र पर पर्याप्त बारदाना उपलब्ध करवाने को भरोसा दिलाया। इस अवसर पर उन्होंने क्षेत्रीय सांसद भरतराम मेघवाल को भी ज्ञापन सौंपकर समस्या के शीघ्र निराकरण की मांग की। 

No comments