दो क्रिकेट बुकी पकड़ी
पीलीबंगा. पीलीबंगा पुलिस ने बुधवार रात वार्ड तीन व 14 में छापा मार कर दो क्रिकेट बुकी पकड़ी। पुलिस ने क्रिकेट सट्टा करते 15 युवकों को गिरफ्तार किया। बुक्की संचालकों से लगभग डेढ़ सौ मोबाइल, एक दर्जन कम्प्यूटर, लेपटॉप व अन्य उपकरण जब्त किए गए। उनसे लाखों रूपए का हिसाब-किताब मिला।
पुलिस को वार्ड तीन व चौदह में दो जगह क्रिकेट बुक्की संचालित होने की सूचना मिली। इस पर वहां एसपी के सर्च वारंट पर छापा मारा गया। वार्ड 14 में संजू पुत्र तरसेम अग्रवाल मकान में चेन्नई बनाम मुम्बई मैच पर खाईवाली करता पकड़ा गया। वहां संचालक संजू अग्रवाल के साथ दीपक गोयल व सुरेन्द्र अग्रवाल (पीलीबंगा), साहिल अग्रवाल, विकास पांडे, संदीप अरोड़ा, मनोज स्वामी, अंकुर अग्रवाल, आशीष अग्रवाल (हनुमानगढ) व बलराम अग्रवाल (चण्डीगढ़) क्रिकेट सट्टा कर रहे थे। थाना प्रभारी विष्णु खत्री के नेतृत्व में गठित टीम ने उनको गिरफ्तार कर लेपटॉप, मोबाइल व सामग्री जब्त की। दूसरी कार्रवाई में द्वितीय थाना प्रभारी मंगलाराम के नेतृत्व में पुलिस ने वार्ड तीन में पुरूषोतम अग्रवाल के साथ धर्मपाल बिश्Aोई (सूरतगढ़), प्रवीण अग्रवाल (रायसिंहनगर), आयूष अरोड़ा व कमलदीप अग्रवाल (पीलीबंगा) को गिरफ्तार किया गया।
Post a Comment