Header Ads

test

आश्वासन मिलने के बाद चक्काजाम स्थगित

पीलीबंगा | पुलिस से हमलावरों की शीघ्र गिरफ्तारी का आश्वासन मिलते ही व्यापारियों, किसानों व मजदूरों ने रविवार को चक्काजाम स्थगित कर दिया। इस दौरान संगठनों ने मंडी प्रशासन को किसानों के गेहूं की देखरेख करने की बात कही। इससे पूर्व व्यापार मंडल, भारतीय किसान संघ एवं धानका-तौला मजदूर यूनियन द्वारा की गई घोषणा के अनुसार सभी संगठनों के लोग आंदोलन के लिए मंडी यार्ड परिसर में एकत्रित हो गए। इस दौरान पुलिस ने तीनों संगठनों के पदाधिकारियों से संपर्क कर आंदोलन न करने का आह्वान किया। पुलिस ने बताया कि आरोपितों की शीघ्र ही गिरफ्तारी कर ली जाएगी। कई देर की समझाइश के बाद आखिरकार व्यापारियों, किसानों व मजदूरों ने प्रशासन व पुलिस द्वारा मिले आश्वासन पर आंदोलन स्थगित कर दिया। इस मौके पर व्यापार मंडल अध्यक्ष हनुमानप्रसाद रोहतकिया, भाकिसं के तहसील अध्यक्ष रामकुमार धारणियां व धानका-तौला मजदूर यूनियन के प्रधान हरी राम लुगरिया आदि कई लोग मौजूद थे। उल्लेखनीय है कि नवीन मंडी यार्ड से शनिवार को कुछ अज्ञात चोरों ने गेहूं की बोरियां चुराई थी, जिससे मंडी के लोग आक्रोशित थे। इसे लेकर मंडी के गेट पर ताला जड़ पुलिस व मंडी प्रशासन के खिलाफ नारे लगाए थे। 

No comments