Header Ads

test

बारदाने की कमी से किसान व व्यापारी चिंतित

पीलीबंगा | कस्बें में गेहूं की सरकारी खरीद के लिए बारदाने उपलब्ध न होने से किसान व व्यापारी चिंतित है। मंडी में पीलीबंगा निवासी किसान रघुराज शर्मा का कहना है कि बारदाना नहीं होने से व्यापारी गेहूं नहीं खरीद रहे है। इसके चलते गेहूं खुले में पड़ा है। वहीं व्यापारियों का कहना है कि बारदाने के बगैर वे कोई बात नहीं करेंगे। दूसरी ओर एफसीआई अधिकारियों ने बताया कि जितना बारदाना उपलब्ध है, उतनी ही गेहूं की खरीद की जाएगी। 

गेहूं खरीद का लक्ष्य ----48000
बारदाना चाहिए ----- ----1920
पहले वितरित ------------835
बुधवार को वितरित --------190
(नोट- गेहूं खरीद का लक्ष्य मीट्रिक टन तथा बारदाना आपूर्ति व मांग गांठ में। ) 

No comments