तेज धूप में सुबह नौ से शाम छह बजे तक कार्य करने से मनरेगा श्रमिकों के स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव पड़ रहा है। चूरू सांसद रामसिंह कस्वां ने मनरेगा कार्य स्थलों का समय सुबह सात से दोपहर एक बजे तक करने का सुझाव दिया। इस पर सभी सदस्यों ने ध्वनि मत से इस निर्णय पर सहमति जताई। उन्होंने जिला परिषद के सीईओ ओपी सांखला को इस संबंध में प्रस्ताव तैयार कर ग्रामीण एवं पंचायती राज विभाग के अधिकारियों को भेजने के निर्देश दिए। जिला परिषद के सीईओ ने बताया कि पंचायती राज विभाग से सहमति मिलने के बाद मनरेगा कार्य स्थलों के समय में परिवर्तन किया जाएगा। |
Post a Comment