मारपीट के दो परस्पर मामले दर्ज
पीलीबंगा | मंगलवार को दो पक्षों में मारपीट के परस्पर मुकदमे दर्ज हुए। हनुमानगढ़ के राजकीय चिकित्सालय में उपचाराधीन पंडितावाली निवासी नाथूराम जाट ने आरोप लगाया कि 26 मई को धानमंडी में आरोपी अशोक अरोड़ा व देवेंद्र कुमार ने उनके साथ रोककर मारपीट की, जिससे उन्हें चोट आई। उधर, एक अन्य मामले में परिवादी अशोक अरोड़ा ने आरोपी नाथूराम व एक अन्य पर उसे रोककर मारपीट करने का आरोप लगाया। |
Post a Comment