Header Ads

test

युवती को रिश्तेदार के साथ भेजा

पीलीबंगा। कस्बे में केन्द्र संचालिका के खिलाफ सिलाई सीखने आई युवती को अपने रिश्तेदार के साथ भेजने के आरोप में पुलिस ने मामला दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार वार्ड चार निवासी महिला ने मामला दर्ज कराया कि उसकी पुत्री 21 मई को केन्द्र पर सिलाई सीखने गई।

केन्द्र्र संचालिका सुलोचना ने उसे अपने रिश्तेदार के साथ अन्यत्र भेज दिया। सहायक पुलिस उप निरीक्षक धर्मपाल ने बताया कि मामले की जांच जारी है। युवती के संबंध में कुछ सुराग मिला है।

No comments