बिजली के करंट से एक जने की मौत
पीलीबंगा/26पीबीएन | बिजली का करंट लगने से बुधवार को एक व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने इस संबंध में मर्ग दर्ज की है। जानकारी के अनुसार निकटवर्ती गांव कालीबंगा निवासी सार्दुलराम ने रिपोर्ट दी कि उसका चचेरा भाई कलवंत (30) पुत्र देवीलाल जाति जाट निवासी कालीबंगा बुधवार सुबह लोहे की पाइप लेकर खेत जा रहा था कि रास्ते में वह बिजली के खंभों पर लगी तार की चपेट में आ गया। करंट से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है। उधर, 26 पीबीएन स्थित एक खेत में ट्रांसफार्मर को ठीक करते समय पोल में करंट आ जाने से लाइनमैन झुलस गया। उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है। खेत मालिक जसराम वर्मा ने बताया कि लाइनमैन संदीप जब ट्रांसफार्मर को सही करने के लिए पोल पर चढ़ा। इस दौरान उसे करंट लग गया और वह जमीन पर गिर गया। वह बेहोश हो गया। संदीप को कस्बे के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसका उपचार चल रहा है।
Post a Comment