Header Ads

test

अवैध दुकानों पर कार्रवाई की मांग

पीलीबंगा | नवीन मंडी यार्ड परिसर में अवैध रूप से संचालित की जा रही झार खरीदने वाली दुकानों से किसान इन दिनों परेशान है। उनका आरोप है कि इन दुकानों पर किसानों का माल चोरी करके बेचा जाता है। इस संबंध में गुरुवार को कृषक विश्राम गृह में किसानों की एक बैठक भारतीय किसान संघ के तहसील अध्यक्ष रामकुमार धारणियां की अध्यक्षता में हुई, जिसमें अवैध रूप से चल रही दुकानों पर कृषि उपज मंडी समिति प्रशासन द्वारा कार्रवाई नहीं किए जाने पर चिंता जताई और इस बाबत मंडी समिति सचिव को पुन: अवगत करवाने का निर्णय लिया गया। संघ के उपाध्यक्ष सुरेंद्र डेलू ने बताया कि बैठक में विद्युत निगम द्वारा किसानों से कृषि कनेक्शन के लिए डिमांड राशि भरवा लिए जाने के बावजूद भी निगम द्वारा उन्हें कनेक्शन नहीं दिए जाने पर निगम के अधिकारियों के प्रति निंदा प्रस्ताव पारित किया गया। इसके बाद सभी समस्याओं को लेकर सहायक अभियंता को ज्ञापन देने का निर्णय लिया गया। भैंराराम धारणियां, गुरजीत सिंह, बंता सिंह व श्रवण सिंह आदि किसानों ने विचार रखे। 

No comments