अस्पताल में वाटर कूलर भेंट किया
पीलीबंगा | एकता मंच की ओर से बुधवार को कस्बे के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के मुख्य द्वार के पास नए वाटर कूलर का शुभारंभ किया गया। चिकित्सालय प्रभारी अधिकारी डॉ. संदीप तनेजा व वरिष्ठ व्यवसायी पुरुषोत्तम गोयल ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। संस्था के डॉ.दलीप भाटी ने वाटर कूलर के पानी को स्वच्छ रखने के लिए वाटर फिल्टर भेंट किया। संस्था अध्यक्ष महेश गुप्ता ने बताया कि यह वाटर कूलर माता परमेश्वरी देवी गोयल की स्मृति में बठिंडा निवासी हेमराज सिंगला की पत्नी शकुंतला देवी द्वारा भेंट किया गया। पूर्व अध्यक्ष अमर गर्ग ने इस अवसर पर सभी आगंतुकों का आभार जताया।
Post a Comment