Header Ads

test

सरपंच नहीं देते ध्यान

पीलीबंगा | चिलचिलाती धूप में लोग जहां अपने घरों में आराम करना चाहते है। वहीं दूसरी ओर मनरेगा श्रमिकों को धूप में काम करना मजबूरी है। सोमवार को रामराज, सुखराज व परमजीतकौर सहित कई श्रमिकों ने ठेकेदारों द्वारा ध्यान न दिए जाने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि ठेकेदार दो की बजाए आधे घंटे की छुट्टी दे रहे है, जिससे मनरेगा श्रमिक आक्रोशित है। वहीं पंचायत समिति के जेटीए सुशील कुमार ने बताया कि क्षेत्र की 12 पंचायतों में मनरेगा के 24 कार्य चल रहे है, जिनमें सैकडों की तादाद में महिलाएं, पुरुष व बुजुर्ग श्रमिक काम कर रहे हैं। ग्राम पंचायत लौंग वाला, कानहेवाला, डबली वास कुतुब, पंडितावाली, सुरावाली, डबली वास चुगता, उमेवाला, 18 एस पीडी, डबली वास मौलवी, दुलमाना, गोलूवाला सिहागान व अमरपुरा राठान में मनरेगा के तहत नहरों व कच्चे नालों की सफाई आदि का कार्य जारी है। सुबह नौ से शाम छह बजे तक कार्य करने वाले श्रमिकों को मनरेगा योजना के नियमानुसार सुविधाएं दी जा रही है। बीच में डेढ़ घंटे खाना खाने के लिए आराम करने की भी सलाह दी जाती है। श्रमिकों का कहना है कि मनरेगा कार्यों के दौरान सरपंच नजर नहीं आते, जिससे ठेकेदार अपनी मनमानी करते है। 18एस पीडी निवासी श्रमिक राजेंद्र ने बताया कि गर्मी में पंचायत समिति द्वारा टैंट उपलब्ध करवाया जाना चाहिए। पानी के अलावा तबियत बिगडऩे पर ठेकेदारों को दवा का भी इंतजाम करना चाहिए। 

No comments