अल्ट्रासाउंड केंद्रों का निरीक्षण
पीलीबंगा | राज्य सरकार द्वारा कन्या-भू्रण हत्या की रोकथाम के लिए किए जा रहे प्रयासों के तहत सोमवार को एसडीएम करतार सिंह मीणा ने कस्बे के विभिन्न अल्ट्रासाउंड केंद्रों का निरीक्षण किया। चिकित्सा विभाग व एसडीएम के संयुक्त टीम ने 3 अल्ट्रासाउंड मशीनों की जांच की। इसके बाद एसडीएम ने अस्पताल में आने वाले रोगियों का रजिस्टर देखा और भू्रण लिंग के लिए डॉक्टरों को हिदायत दी और कहा कि शिकायत मिलने पर डॉ. के खिलाफ कार्रवाई भी होगी। बाकी जगहों पर व्यवस्थाएं सही पाई गई। बावजूद इसके एसडीएम ने संचालकों को लापरवाही से नहीं बल्कि जिम्मेदारी से काम करने की बात कही। एसडीएम के साथ राजकीय चिकित्सालय के प्रभारी अधिकारी डॉ. संदीप तनेजा भी थे।
Post a Comment