Header Ads

test

ट्राली पल्टी, दो बच्चे घायल

पीलीबंगा| रावतसर रोड पर सोमवार को कालीबंगा चौराहे के पास गेहूं से भरी ट्रैक्टर-ट्राली पलट जाने से उसमें सवार दो बालक घायल हो गए। उपचार के लिए दोनों को निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार निकटवर्ती चक लबाणा से एक ट्रैक्टर-ट्राली गेहूं की भरकर पीलीबंगा की ओर रवाना हुई थी। इस पर चक के ही बालक विकास (12) व मुकेश (10) भी मंडी में आने के लिए ट्राली में सवार हो गए। रास्ते में कालीबंगा चौराहे पर सामने से अचानक आई एक जीप को बचाने का प्रयास किया चालक ने। तभी संतुलन बिगड़ जाने से ट्रैक्टर-ट्राली पलटा खा गई और दोनों बालक गंभीर रूप से घायल हो गए। इस दौरान दोनों को कस्बे के एक निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया, जहां उनका उपचार जारी है। 

No comments