चौपाल में सुनीं ग्रामीणों की समस्याएं
पीलीबंगा | जोधपुर डिस्कॉम के सहायक अभियंता कार्यालय द्वारा मंगलवार शाम गांव अहमदपुरा में बिजली समस्याओं के निराकरण के लिए चौपाल का आयोजन किया गया। इसमें अधिकारियों ने ग्रामीणों की समस्याओं को सुनकर कुछ समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण करवाया। सहायक अभियंता भवानीसिंह शेखावत ने बताया कि गांवों में ढीले तारों को जल्द ही कस वाकर ग्रामीणों की समस्याओं का निराकरण करवाया जाएगा। इस मौके पर कनिष्ठ अभियंता ग्रामीण विकास शर्मा सहित अन्य कर्मचारी एवं गुरचरण सिंह बराड़, कुलवंत चहल व बलवंत भादू आदि ग्रामीण मौजूद थे।
Post a Comment