Header Ads

test

शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा

पीलीबंगा | राजस्थान शिक्षक संघ (शेखावत) की उपशाखा की बैठक बुधवार को संघ के तहसील मंत्री राजेंद्रसिंह सक्सेना की अध्यक्षता में हुई। इसमें शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की गई, जिसमें केंद्र के समान वेतनमान व स्थानांतरण नीति लागू करने, रक्षनांतरण प्रक्रिया अविलंब पूरी करने, प्रतिबंधित जिलों की अवधारणा समाप्त कर उन जिलों के शिक्षकों के स्थानांतरण नीति अविलंब जारी करने, अध्यापकों को गैर शैक्षणिक कार्यों से मुक्त करने, पंचायतराज व एस.एस.ए. के अध्यापकों का एक मुश्त बजट जारी करने के प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित कर मई माह पूरा होने पर भी पंचायतराज के अध्यापकों का बजट अभी तक सरकार द्वारा जारी न करने पर रोष जताया गया। इस दौरान मनोहरलाल बंसल, लालचंद झोरड़, ताराचंद वर्मा, रामस्वरूप, मदनलाल व कैलाश शर्मा आदि ने भी विचार रखे। 

No comments