Header Ads

test

बारदाना उपलब्ध करवाने की मांग

पीलीबंगा | गेहूं की सरकारी खरीद में बारदाना उपलब्ध करवाने की मांग को लेकर भारतीय किसान संघ ने सीएम के नाम का ज्ञापन बुधवार को एसडीएम करतार सिंह मीणा को सौंपा। ज्ञापन में संघ तहसील अध्यक्ष रामकुमार धारणियां ने बताया कि नवीन मंडी यार्ड में गेहूं की सरकारी खरीद में बारदाना उपलब्ध नहीं होने की वजह से किसानों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं। उन्होंने बताया कि राज्य के किसानों को 100 रुपए प्रति ङ्क्षक्वटल बोनस देने की घोषणा से जहां किसानों के चेहरे पर खुशी झलक रही थी। वहीं अब गेहूं की खरीद नहीं होने से निराशा है। बारदाना उपलब्ध नहीं होने से किसानों के खून-पसीने की कमाई गत करीब एक माह से मंडी यार्ड के पिड़ों पर खुले में पड़ी है। संघ ने ज्ञापन में सीएम से तहसील क्षेत्र के किसानों को अतिशीघ्र बारदाना उपलब्ध करवाने की मांग की है। ज्ञापन सौंपने गए प्रतिनिधिमंडल में जिला महामंत्री प्रगट सिंह बराड़, तहसील उपाध्यक्ष सुरेंद्र डेलू, बुधराम व लक्ष्मण धारणियां आदि शामिल थे। 

No comments