आंदोलनकारी बरी - गौ वंश हत्याकांड प्रकरण
पीलीबंगा | बुधवार को गौ वंश हत्याकांड प्रकरण के आरोपितों को न्यायालय ने आरोप न सिद्ध होने पर बरी कर दिया। इस दौरान कस्बा पहुंचने पर उनके परिवारजनों व मित्रों ने बस स्टैंड पर माल्यार्पण कर स्वागत किया। पूर्व पालिकाध्यक्ष राजकुमार फंडा, पूर्व पालिका उपाध्यक्ष अरविंद जोशी, पूर्व पार्षद रामकुमार सिंगला, इंद्र सैन मांझू, निर्मल प्रकाश, गोविंद लालवानी, विजय सहगल, राजेंद्र सहारण, सुभाष लुगरिया, संजय सरना, राजकुमार मित्तल सहित कई लोगों ने न्यायालय के फैसले का स्वागत करते हुए इसे धर्म की जीत बताया। उल्लेखनीय है कि वर्ष 2009 में कस्बे की हनुमानगढ़-सूरतगढ़ रोड पर हुए गौ वंश हत्याकांड के विरोध में नगर के गौ वंश प्रेमियों ने चक्काजाम, हड़ताल, रेल रोकने आदि की कार्रवाई करते हुए आंदोलन किया था। इस दौरान पुलिस व प्रशासन ने दर्जनों लोगों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मुकदमे दर्ज किए गए थे, जिनमें से पूर्व पार्षद राजेंद्र पारीक, गिरधारीलाल, सुनील सैन, सुनील योगी, पालाराम व तरसेम शर्मा के विरुद्ध रेल रोकने के आरोप में रेलवे पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज किया गया था।
Post a Comment