प्रभु की समीपता से मुक्ति संभव : साध्वी गरिमा
पीलीबंगा | गांधी स्टेडियम में आयोजित की जा रही सात दिवसीय श्रीराम कथा के अंतिम दिन साध्वी गरिमा भारती ने गुरु के प्रति भक्त की भक्ति का वर्णन किया। श्री राम कथा का वर्णन करते समय लंका विजय की बात सुन श्रद्धालु झूमने लगे। इसके बाद हनुमान व सुरसा के प्रसंग को सुनते हुए श्रद्धालु भावविभोर हो उठे। स्वामी अविनाश व सुखदेवानंद महाराज सहित श्री विश्वकर्मा सेवा समिति, एकता मंच, अजीत लाइट डेकोरेटर व सुमन टैंट हाऊस आदि ने उपस्थितजनों का आभार जताया। इससे पूर्व मनीराम महिया, भाजपा के जिलाध्यक्ष काशीराम गोदारा, आरएसएस के जिला कार्यवाहक कैलाश चंद्र, पूर्व पालिकाध्यक्ष राजकुमार फंडा, लक्की गर्ग, राजेश बंसल, एकता मंच अध्यक्ष महेश गुप्ता, श्रीपति कन्या कॉलेज के प्राचार्य सतीश शर्मा, श्यामसुंदर आदि अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर कथा का शुभारंभ किया।
Post a Comment