वार्ड पांच के लोगों को नियमित नहीं मिलता पानी
पीलीबंगा | वार्ड पांच में इन दिनों पेयजल की समस्या बनी हुई है। इस कारण वार्डवासियों को परेशानी उठानी पड़ रही है। वार्ड निवासी नंदकिशोर ने बताया कि एक तरफ बिजली कटौती तो दूसरी तरफ पेयजल के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है। उन्होंने बताया कि जलदाय विभाग की ओर से सप्लाई सही तरीके से नहीं दिए जाने से वार्डवासियों को नियमित पानी नहीं मिलता। अनिल कुमार का कहना है कि वार्ड में दो व तीन इंच की पाइप में अवैध कनेक्शनों की भरमार है। इसके चलते लोगों के घर तक पूरा पानी नहीं पहुंच पाता। इस संबंध में कई बार जलदाय विभाग को अवगत करवाया गया, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई। वार्डवासी मुकेश कुमार, शेरसिंह, रामावतार, हरि शंकर, अनिल कुमार व, गोपाल आदि ने पेयजल आपूर्ति को सही करने के लिए प्रशासन को पत्र भेजा है।
Post a Comment