Header Ads

test

जय बालाजी ई-मित्र सेवा केंद्र का उद्घाटन

पीलीबंगा | कस्बे में गुरुवार को जय बालाजी ई-मित्र सेवा केंद्र का उद्घाटन एसडीएम करतार सिंह मीणा ने फीता काटकर किया। पंडित अंजनी भारद्वाज ने पूजा-अर्चन कर कार्यक्रम की शुरुआत की। केंद्र संचालक देवीसिंह ने बताया कि इस केंद्र पर टेलीफोन व बिजली के बिलों सहित जमाबंदी भी उपभोक्ताओं को उपलब्ध करवाई जाएगी और जिला ई-मित्र सोसायटी के नियमानुसार उपभोक्ताओं को सुविधाएं दी जाएगी। इस मौके पर तहसीलदार अशोक शर्मा, चिकित्सालय प्रभारी अधिकारी डॉ. संदीप तनेजा, शंकर तेजरा, मांगीलाल तेजरा, अशोक खदरिया, महेश गुप्ता, अमर गर्ग व घनश्याम तेजरा आदि मौजूद थे। 

No comments