Header Ads

test

बड़े वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाने की मांग

पीलीबंगा विधानसभा युवा कांग्रेस के डेलीगेट व स्थानीय कृषि उपज मंडी डायरेक्टर जितेंद्र गोयल के नेतृत्व में बुधवार को युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नगरपालिका अधिशासी अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर सिनेमा हॉल के सामने चांदोरा मार्केट में भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाने की मांग की। 

उन्होंने ज्ञापन में उल्लेख किया है कि सिनेमा हॉल के सामने चांदोरा मार्केट से मुख्य बाजार को जाने वाली सड़क काफी संकरी है, जिसमें पूरे दिन राहगीरों व दुपहिया वाहनों का आवागमन रहता है। इसी बीच कई बार बड़े चौपहिया वाहन भी इस संकरी गली में घुस जाते है, जिससे रास्ता पूर्णतया अवरुद्ध हो जाता है व राहगीरों व दुपहिया वाहनों को आने जाने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन के माध्यम से चांदोरा मार्केट से मुख्य बाजार को जाने वाली सड़क के दोनों छोर पर लोहे के एंगल लगाकर बड़े वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाने की मांग की है। इससे आमजन को राहत मिल सके। इस पर नगरपालिका ने शीघ्र कार्यवाही करते हुए राहत दिलाने का आश्वासन दिलाया। ज्ञापन सौंपने वालो में कृषि उपज मंडी डायरेक्टर, युवा कांग्रेस सदस्य महेंद्र राजोतिया, सुरेंद्र राजोतिया, बल करण सिंह, छात्र नेता राकेश मूंड, वार्ड पार्षद संदीप नाई, शहर युवा कांग्रेस नगर अध्यक्ष अनिल भिडासरा आदि शामिल थे। 

No comments