Header Ads

test

हरे चारे की समस्या

जाखड़ांवाली | पंचायत में गेहूं की कटाई किसानों ने कंबाइन मशीनों से शुरू करवा दी। इसके चलते पशुपालक चिंतित है। पशुपालक भानीराम ने बताया कि पशुओं के लिए हरे चारे की समस्या अभी से पैदा हो गई है। खासकर गर्मी में पशुओं को दिए जाने वाला भूसा का रेट 170 से बढ़कर 250 हो गया है। उन्होंने बताया कि बड़े काश्तकार मजदूरों की बजाय मशीन से गेहूं कटवा रहे हैं। इसके चलते आने वाले समय में पशुओं का भूसा व तूड़ी और महंगी हो जाएगी। वहीं किसान नत्थूराम बगडिय़ा ने बताया कि मजदूर न मिलने पर मशीन से कटाई कर वानी पड़ती है। उल्लेखनीय है कि पांच सालों से ग्राम पंचायत में मशीनों से गेहूं की कटाई होने पर पशुपालकों के सामने कचरे का संकट पैदा हो गया है। पशुपालकों को दूसरे क्षेत्रों से तूड़ी लानी पड़ती है। उनका कहना है कि दूध के दामों में वृद्धि करनी पड़ेगी। तभी मजदूरों की स्थिति सुधरेगी। 

No comments