विजेता विद्यार्थियों का सम्मान
|
पीलीबंगा. द्वितीय ओपन रोलर स्केटिंग चैम्पियनशिप के विजेता प्रतिभागियों को बुधवार को विद्यालय परिसर में आयोजित एक कार्यक्रम में एसडीएम करतार सिंह मीणा ने गोल्ड मैडल प्रदान कर सम्मानित किया। कोच अनिल सोनी व सहायक श्रवण कुमार ने प्रतियोगिता के विजेताओं में दीक्षा मांझू, हिमालय सोनी को मैडल प्रदान किया। इसके अलावा टीना सोनी, ट्विंकल सोनी, अजय, देव, नीरज, गौरव, विजय, राजप्रीत बराड़, रीशू मांझू आदि को भी स्वर्ण पदक दिया गया। उल्लेखनीय है कि जीनियस लिटिल फ्लावर पब्लिक स्कूल में 17 व 18 मई को यह प्रतियोगिता करवाई गई है। |
Post a Comment