पालिका ने 65 अभ्यर्थियों को आबंटित किया भूखंड
पीलीबंगा | मंगलवार को पालिका सभागार में पालिकाध्यक्ष शकीला गोदारा व एसडीएम करतार सिंह मीणा की मौजूदगी में आईडीएसएमटी योजना के तहत भूखंड की लाटरी निकाली गई। आवासीय योजना के तहत विभिन्न आय वर्ग के व्यक्तियों को लाटरी द्वारा भूखंड आबंटित किए गए। इस दौरान वार्ड एक लखूवाली व वार्ड 21 में चयनित स्थानों पर पूर्व में आवेदन करने वाले 65 अभ्यर्थियों को भूखंड आबंटित किया गया। लाटरी के प्रथम भाग्यशाली विजेता अनुसूचित जाति वर्ग के वार्ड 10 निवासी कृष्णलाल पुत्र मक्खनलाल रहे, जिन्हें वार्ड एक में 25 गुणा 49 वर्ग फीट का भूखंड दिया गया। गौरतलब है कि पालिका द्वारा योजना के तहत करीब दो वर्ष पूर्व आवेदन पत्र भरवाए गए थे। पालिका उपाध्यक्ष कमलापति जैन, अधिशासी अधिकारी राकेश मेहंदीरत्ता, आबंटन कमेटी के सदस्य शकीला गोदारा, करतार सिंह मीणा, राकेश मेहंदीरत्ता, मालचंद शर्मा, गोविंद पारीक, रणजीत खुडिया व अल्लाद्दीनखां सहित पूर्व पालिकाध्यक्ष सुभाष गोदारा, गंगाराम खटीक व पार्षद मौजूद थे।
Post a Comment