Header Ads

test

21 मई तक चलेगी श्रीरामकथा

पीलीबंगा |जय-जय राम, जय श्री राम के गगनभेदी उद्घोषों से कस्बे में भक्ति छा गई। चिलचिलाती गर्मी में पीले वस्त्र धारण कर सिर पर कलश लेकर चल रही महिलाओं का उत्साह देखते ही बन रहा था। मौका था दिव्य ज्योति जागृति संस्थान की ओर से मंगलवार को कस्बे में निकाली गई कलश यात्रा का। वार्ड 11 स्थित श्री नर्मदेश्वर महादेव मंदिर से पूर्व पालिकाध्यक्ष हनुमान प्रसाद पांडिया ने कलश यात्रा को भगवा झंडा दिखाकर रवाना किया। भीषण गर्मी के बावजूद श्रद्धालु भक्ति में सरोबार थे। कड़ाके की धूप में निकली कलश यात्रा में क्षेत्र की 550 महिलाएं व 100 कन्याओं ने भाग लिया। श्रद्धालुओं के चेहरे पर खुशी झलक रही थी। वार्ड तीन, 7, 8, 13, 18 सहित नेहरू धर्मशाला रोड, श्री भैरव मंदिर रोड, खरलियां रोड, पत्रकार मार्ग से होती हुए कलश यात्रा गांधी स्टेडियम पहुंची। इस मौके पर संस्थान द्वारा आयोजित सात दिवसीय श्री राम कथामृत कार्यक्रम के सहयोगियों व संस्थान के कार्यकर्ताओं ने पुष्पवर्षा कर महिलाओं का स्वागत किया। आयोजक मनीराम महिया सपत्नीक सहित कलश यात्रा में संस्थान के प्रचारक स्वामी अविनाश महाराज, स्वामी सुखदेवानंद, पूर्व पालिकाध्यक्ष राजकुमार फंडा, पूर्व पालिका उपाध्यक्ष, अरविंद जोशी, पूर्व पार्षद विजय सहगल, राजेंद्र पारिक, राजेंद्र सहारण व इंद्रसैन मांझू सहित कई श्रद्धालु मौजूद थे।
21 मई तक चलेगी श्रीरामकथा 
स्वामी अविनाश महाराज ने बताया कि यात्रा का मुख्य उद्देश्य आमजन में रामनाम की जागृति पैदा करनी है। इसके लिए संस्थान की ओर से 15 से 21 मई तक श्रीरामकथा का आयोजन होगा। सुबह सात से 10 बजे तक होने वाली श्रीरामकथा में कस्बे सहित रावतसर, पीलीबंगा व गोलूवाला के श्रद्धालु भाग लेंगे। क्षेत्र की खुशहाली के लिए श्रद्धालुओं को सुख-समृद्धि का संकल्प भी दिलाया जाएगा। 
 

No comments