Header Ads

test

छुड़ाए 424 पशु

पुलिस ने सोमवार देर रात गोलूवाला तिराहे से बूचडख़ाने ले जाए जा रहे करीब सवा चार सौ पशुओं से भरे दो ट्रक जब्त किए हैं। मामले में दोनों ट्रक चालकों को गिरफ्तार कर आरोपियों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। सूत्रों से मिली जानकारी पर थाना प्रभारी विष्णु खत्री ने गोलूवाला तिराहे पर रात दस बजे नाकाबंदी कर दी। इस दौरान पीलीबंगा से गोलूवाला तिराहे की तरफ जा रहे दो ट्रकों को रोककर तलाशी ली गई तो उसमें बकरे-बकरियां भरी हुई थी। ट्रक नंबर आरजे 19 जी 7498 में 208 बकरे व आरजे 19 जीबी 1019 में 216 बकरियां ठूंस-ठूंसकर भरी हुई मिली। पूछताछ किए जाने पर ट्रक चालकों ने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया। गिरफ्तार किए जाने के बाद पुलिस ने बताया कि ट्रक चालक शकूरखां पुत्र लालदीन जाति मुसलमान निवासी पागियों की ढाणी फलौदी व बक्कूखां उर्फ बरकत खान पुत्र लालदीन जाति मुसलमान निवासी लाहड़ी फलौदी को पकड़कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया। उल्लेखनीय है कि सोमवार को संगरिया में पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान 17 बैलों को मुक्त कराया था। पुलिस सकते में है कि यह खरीद-फरोख्त कहां से की जा रही है और इसके पीछे किसका हाथ है। यह जानने के लिए पुलिस नाकाबंदी कर वाहनों की चेकिंग कर रही है। 

No comments