Header Ads

test

अध्यापकों को नहीं दिया गया वेतन

पीलीबंगा | राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत ने अपनी विभिन्न समस्याओं की मांग को लेकर ब्लॉक शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में प्रतिनिधि मंडल ने ब्लॉक शिक्षा अधिकारी को बताया कि पंचायतराज एवं एसएसए अध्यापकों का वेतन अभी तक नहीं दिया गया। इसके अलावा संघ ने ब्लॉक शिक्षा अधिकारी से सभी अध्यापकों की व्यक्तिगत फाइल व सर्विस बुक शीघ्र पीलीबंगा कार्यालय में मंगवाने, नवसृजित कार्यालय को कार्यालय खर्च के लिए कितनी राशि इस वर्ष आबंटित हुई। कार्यालय संबंधी क्या-क्या खरीद हुई तथा कितनी राशि शेष हैं, संघ को अवगत करवाने, परीक्षा परिणाम के लिए जारी नवीन दिशा-निर्देश लिखित में उपलब्ध करवाने ताकि आरटीई के अनुसार परीक्षा परिणाम तैयार कर कार्यालय को समय पर भेजे जाने, अध्यापकों का डीए एरियर का भुगतान तुरंत करवाने, नोडल प्रधानाध्यापक को मीटिंग संबंधी निर्देश अधिकृत व्यक्ति के मोबाइल से ही भेजने एवं डाइट में लिए अध्यापकों का प्रशिक्षण का भुगतान करने की मांग की गई। ज्ञापन सौंपने गए प्रतिनिधिमंडल में हरलाल ढाका, बिहारीलाल कड़वासरा, राजेन्द्र सिंह सक्सेना, मनोहरलाल बंसल, साहब राम भादू, प्रह्लाद राय पारीक, ओम थोरी, प्रवीण कासनिया सहित कई सदस्य मौजूद थे। 

No comments