नहर में मिला अज्ञात महिला का शव
पीलीबंगा। एसटीबी ब्रांच में बुधवार को एक अज्ञात महिला का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। पुलिस के अनुसार चक 2 जेडब्लयू निवासी दुलीचंद पुत्र बीरबलराम ने सूचना दी कि एक अज्ञात महिला का शव एसटीबी ब्रांच में तैर रहा है। इसकी उम्र लगभग 35 वर्ष होना बताया।
नहरबंदी होने के कारण शव चक 2 जेडब्ल्यू के एक मोघे पर फंसकर रूक गया। थाना प्रभारी विष्णु खत्री ने मौके पर पहुंच घटना की जानकारी लेते हुए मौका मुआयना किया। उन्होंने बताया कि शव पूरी तरह से क्षत-विक्षप्त और सड़ी-गली अवस्था में होने के कारण उसका पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार कर दिया गया।
Post a Comment