Header Ads

test

चक्काजाम की चेतावनी

गौशाला भूमि के लिए चल रहे विवाद को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक धरनास्थल पर युवक कांग्रेस के विधानसभा उपाध्यक्ष रफीक मोहम्मद लोदी की अध्यक्षता में हुई। इसमें जिला कांग्रेस कमेटी व ब्लॉक कांग्रेस के सदस्यों, यूकां कार्यकर्ता व अन्य कांग्रेसजनों की उपस्थिति में थाना प्रभारी रामेश्वरलाल के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित किया गया। वक्ताओं ने सीआई रामेश्वरलाल सहारण को निलंबित नहीं किए जाने तक आंदोलन जारी रखने एवं सुनवाई नहीं होने पर शीघ्र ही अनशन व चक्काजाम की चेतावनी दी। इस मौके पर कार्यकर्ता नरेश गोदारा, तिलक गिरधर, कृष्ण खटीक, जसपाल दादरवाल, सतपाल सैनी, यूकां के किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव राजेश भांभू, जिला कांग्रेस कमेटी सचिव छगन सोनी, जिला कांग्रेस के संयुक्त सचिव नरेंद्र गिरधर, अर्जुन गोस्वामी, शंकरलाल, आशाराम व कृष्ण पंवार आदि कार्यकर्ता मौजूद थे। 

सभी आरोप निराधार 

"मेरे ऊपर लगाए जा रहे सभी आरोप निराधार है। स्वास्थ्य ठीक नहीं है। नहीं तो मैं भी धरने में शामिल होता। सीआई ने अभद्रता की है और बिना प्रस्ताव के पालिका पर दबाव बना रहे हैं। जबकि शिकायत में थाना प्रभारी दोषी पाए गए है। कार्यकर्ताओं, क्षेत्र व कस्बे के हित के लिए इस संबंध में मुख्यमंत्री को अवगत करवाएंगे। "

आदराम मेघवाल, विधायक पीलीबंगा 

No comments