Header Ads

test

ब्लॉक प्रभारी कर रहे हैं मनमानी

पीलीबंगा। राजस्थान कम्प्यूटर शिक्षक संघ तहसील शाखा की बैठक मंगलवार को संजय पार्क में सूरजपालसिंह शेखावत की अध्यक्षता में हुई। अध्यक्ष केन्द्रप्रताप ने कहा कि 20 मार्च से  चल रही हड़ताल मांग पूरी नहीं होने तक जारी रहेगी।

बैठक में ब्लॉक प्रभारी पर कम्प्यूटर शिक्षकों के साथ मनमानी करने तथा मानदेय किश्तों में भुगतान करने का आरोप लगाया। बैठक में दीपक शर्मा ने कहा कि निजी कम्पनी के तानाशाही रवैये के कारण राजकीय विद्यालयों में कम्प्यूटरर्स लेब बंद पड़ी है तथा कम्प्यूटर का शिक्षण कार्य पिछले लंबे समय से ठप पड़ा है। शिक्षकों की अगली बैठक 6 अपे्रल को होगी।


No comments