Header Ads

test

जनचेतना शिविर लगाया

पीलीबंगा | स्वर्ण जयंती शहरी रोजगार योजना के तहत वार्ड 14 स्थित धानक धर्मशाला में पालिका द्वारा जनचेतना शिविर लगाया गया। पालिका उपाध्यक्ष कमलापति जैन व अधिशासी अधिकारी संतलाल मक्कड़ ने शिविर का शुभारंभ किया। वार्ड पार्षद गौरीशंकर, लेखराज, पूर्व पार्षद मानकचंद, सीडीएस अध्यक्ष सतनाम कौर, शिविर प्रभारी रणजीत राम खुडिया, सफाई निरीक्षक अल्लाद्दीनखां व प्रतापसिंह सहित चिकित्सक डॉ. राकेश सुंडा व स्वास्थ्य कर्ता निशा शर्मा आदि मौजूद थी। इस मौके पर डॉ. सुंडा व निशा शर्मा ने 114 मरीजों के स्वास्थ्य की जांच कर उन्हें नि:शुल्क दवाइयां वितरित की। शिविर प्रभारी ने एस जेएस आरवाई योजना के विभिन्न पहलुओं पर जानकारी दी। 

No comments