पुलिस के संरक्षण में हुए कब्जे: शकीला
पीलीबंगा | पालिकाध्यक्ष शकीला गोदारा ने कहा कि मुझ पर लगाए जा रहे सभी आरोप निराधार हैं। निराशृत गोवंश की मुझे बहुत चिंता है। इसलिए कोई मुझे सिखा नहीं सकता। पालिका बोर्ड की विगत नौ मार्च को हुई बैठक में प्रस्ताव संख्या 13 में श्री गौ सेवा आश्रम समिति को भूमि देने के लिए एक प्रस्ताव तैयार कर राज्य सरकार को भेजने के लिए एक कमेटी का गठन किया गया था। इसमें पालिकाध्यक्ष, अधिशासी अधिकारी व कनिष्ठ अभियंता को रिपोर्ट देने के लिए अधिकृत किया गया था, लेकिन गोशाला समिति ने पूर्व में ही पुलिस के संरक्षण से लखूवाली स्थित पालिका की खाली पड़ी भूमि पर चारदीवारी कर गौशाला के नाम पर अवैध अतिक्रमण करना शुरू कर दिया। पालिकाध्यक्ष ने पत्रकारों को संबंधित प्रस्ताव की प्रति भी दिखाई। उन्होंने बताया कि जिस जगह पर समिति गौशाला के नाम पर अतिक्रमण कर रही है। वहां पर 25 लाख रुपए की लागत से सामुदायिक केंद्र का निर्माण करवाया जाना प्रस्तावित है। उन्होंने कहा कि थाना प्रभारी के खिलाफ शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन तेज होगा और इसकी जिम्मेदारी एसपी की होगी। पूर्व पालिकाध्यक्ष सुभाष गोदारा, विनोद सैन, रफीक मोहम्मद लोदी, लखविंदर, विजय सिंगी काट, नरेश गोदारा व लेखराज आदि मौजूद थे। |
Post a Comment