दुकानदारों को दिखाना होगा बिल
रसोई गैस की काला बाजारी रोकने के लिए अब रसद विभाग ने नया नियम लागू किया है। इसके लिए अब दुकानदारों को कॉमर्शियल सिलेंडर का बिल दिखाना होगा, जबकि अभी तक ऐसा नहीं था। बताया जाता है कि जिला मुख्यालय पर स्थित कुछ प्रतिष्ठानों पर प्रतिदिन चार से पांच कॉमर्शियल सिलेंडर की खपत होती है लेकिन वे पूरे महीने में ही चार से पांच सिलेंडर खरीद रहे हैं। जबकि खाद्य पदार्थों के दाम बढ़ा दिए हैं। रसद विभाग के अधिकारियों ने बताया कि प्रतिदिन ऐसे दुकानदारों के बिलों की जांच की जाएगी। इसके बाद एजेंसी बिल से इसका मिलान किया जाएगा। इससे पता चल जाएगा कि कौन दुकानदार कितना सिलेंडर खरीद रहा है।
Post a Comment