'डॉक्टर साहब' के दर्शन
पीलीबंगा। राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के चिकित्सकों ने लगता है 'देर से आना, जल्दी भाग जाना' की नीति अपना रखी है। चिकित्सालय खुलने के काफी समय तक 'डॉक्टर साहब' के दर्शन नहीं होते।
आउटडोर में जब चिकित्सक अवतरित भी होते हैं तो कुछ देर बाद ही निकल जाते हैं। ऎसे में चिकित्सालय में भटकते रोगियों को उनके घर जाकर जांच करवानी पड़ती है। नागरिकों का कहना है कि चिकित्सालय में पर्याप्त चिकित्सक हैं लेकिन मौजूद नहीं रहने से रोगियों को पूरा लाभ नहीं मिल पाता। चिकित्सालय में सफाई व्यवस्था भी बदहाल है। भाजपा के नगर महामंत्री केसी चौधरी ने बताया कि चिकित्सकों की कथित लापरवाही का खमियाजा रोगियों को भुगतना पड़ रहा है। चिकित्सक समय पर ड्यूटी नहीं आने रोगी परेशान होते हैं। चिकित्सकों ने अपना रवैया सुधारना चाहिए।
"देर से ड्यूटी पर आने का आरोप बेबुनियाद है। चिकित्सालय खुलते ही चिकित्सक इंडोर में भर्ती रोगियों की जांच करते रहते हैं। । "
डॉ. संदीप तनेजा
प्रभारी, पीलीबंगा सीएचसी।
Post a Comment