Header Ads

test

सैन समाज के प्रतिभावान विद्यार्थियों को हुआ सम्मान

पीलीबंगा | श्री सैन महाराज की 712वीं जयंती मंगलवार को सैन मंदिर में धूमधाम से मनाई गई। समिति अध्यक्ष राजेंद्र सैन ने बताया कि संत बाल भारती ने बाबा का गुणगान कर समाज को संगठित व एकजुट होकर कार्य करने की बात कही। वक्ताओं ने सैन समुदाय द्वारा करवाए जा रहे विभिन्न सामाजिक कार्यों पर प्रकाश डाला। इससे पूर्व सोमवार रात्रि को आयोजित बाबा के जगराते में प्रह्लाद सिंह राठौड़ बांगासर एंड पार्टी ने बाबा का गुणगान किया। कार्यक्रम में सैन समाज के प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं व विशिष्ट उल्लेखनीय कार्य करने वालों को अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया। इस मौके पर एसबीबीजे शाखा लिखमीसर के शाखा प्रबंधक लक्ष्मण अजाड़ीवाल, उपाध्यक्ष चांदरतन भाटी, महासचिव ओमप्रकाश सैन, जिलाध्यक्ष गजेंद्र गहलोत, उपाध्यक्ष रामसिंह मूढ़, पवन पटोदिया, विनोद सैन, सुनील सैन व वार्ड पार्षद वीना सैन सहित समाज के कई पदाधिकारी मौजूद थे। इसके बाद गुरु का अटूट लंगर बरताया गया। 

No comments