Header Ads

test

मोटर साइकिल चोरी के आरोपी को जेल भेजा

पीलीबंगा। खरलीया के एक सूने मकान से मोटरसाइकिल चुरानेे के आरोप में गिरफ्तार लिखमीसर निवासी विनोद पुत्र जगदीश बिश्Aोई को पुलिस ने मंगलवार को न्यायालय में पेश किया। जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेजने के आदेश दिए। पुलिस के अनुसार खरलीया निवासी बेवा वीरपाल कौर ने रिपोर्ट दी थी कि वह अपने पुत्र को जयपुर परीक्षा दिलाने ले गई थी।

पीछे से अज्ञात चोर उसके घर से मोटरसाइकिल, घरेलू सामान व महत्वपूर्ण दस्तावेज चोरी कर ले गए। पुलिस ने इस आरोप में विनोद को दो दिन पूर्व गिरफ्तार किया था। एक दिन पुलिस रिमांड के बाद मंगलवार को उसे न्यायालय में पेश किया।

No comments