पीलीबंगा | बहुजन समाज पार्टी विधानसभा इकाई का कार्यकर्ता सम्मेलन अरोड़वंश धर्मशाला में हुआ। मुख्य अतिथि पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष भगवानसिंह बाबा ने उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस व भाजपा दोनों ही एक ही थैली के चट्टे-बट्टे है। दोनों ही पार्टियों की नीतियां एक है, जिनकी वजह से देश में महंगाई तेजी से बढ़ रही है। प्रदेशाध्यक्ष भगवानसिंह बाबा ने बसपा को राजस्थान में तीसरा विकल्प बताते हुए कहा कि राज्य में बड़ी तेजी से बसपा का जनाधार बढ़ रहा है। उन्होंने कार्यकर्ताओं को पूरी तैयारी के साथ बूथ स्तर की कमेटियां गठित करने की अपील कीं। उन्होंने कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था बिगड़ी हुई हैं। दलितों पर अत्याचार हो रहे हैं। प्रदेशाध्यक्ष ने पार्टी कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर आगामी विधानसभा चुनावों के लिए कड़ी मेहनत करने की बात कही। प्रदेश महासचिव प्रेमकुमार नायक ने कहा कि पार्टी की नीतियों को आमजन तक पहुंचाने की अपील करते हुए साहब काशीराम के सपनों को साकार करने का आह्वान किया। अध्यक्षता करते हुए बसपा हनुमानगढ़ के जिलाध्यक्ष शैलेंद्र मेघवाल ने कहा कि कांग्रेस राज में हनुमानगढ़ जिले में कानून व्यवस्था बिगड़ चुकी है। विधानसभा प्रभारी रामप्रताप कांवलिया ने पार्टी की नीतियों को आमजन तक पहुंचाने की अपील की। इस मौके पर जिला कोषाध्यक्ष मांगीलाल, सीताराम सीला, साहब राम नायक, महावीर सहजीपुरा, रणजीत बैलाण, गुरङ्क्षवद्र सिंह, देवाराम गुणपाल, ताराचंद, रेवाराम गुणपाल, बलराम भाटिया व राजेंद्र आदि कार्यकर्ता मौजूद थे। |
Post a Comment