थानाप्रभारी का अभिनंदन
पीलीबंगा | थाना प्रभारी रामेश्वरलाल सहारण के स्थानांतरण पर शनिवार रात्रि को थाना स्टॉफ द्वारा थाना परिसर में एक कार्यक्रम हुआ। इस मौके पर वर्तमान थानाधिकारी विष्णु खत्री, एसडीएम करतार सिंह मीणा, डॉ. हरिओम बंसल, मनीराम महिया, सतपाल गर्ग, गुरचरण सिंह, हाकम सिंह सहित कस्बे के कई नागरिकों व स्टाफ ने रामेश्वरलाल सहारण का माल्यार्पण कर उन्हें स्मृति चिह्न भेंट किया। वक्ताओं ने सहारण के कार्यकाल की सराहना की। उल्लेखनीय है कि रामेश्वरलाल सहारण का तबादला सीआईडी सीबी में जयपुर के लिए किया गया है। एएसआई मनीराम शर्मा, कांस्टेबल करणी सिंह, सब इंस्पेक्टर ईश्वरानंद शर्मा, सहायक सब इंस्पेक्टर घूकरसिंह, सत्यपाल दाहिया, धर्मपालसिंह, शैतानसिंह, जयवीर सिंह, जसवंत स्वामी, हरी राम शर्मा सहित प्रभु बेनीवाल, ओम भादू, शेखर सोनी व शंकर तेजरा आदि मौजूद थे।
Post a Comment