शोभायात्रा 17 को निकालेंगे
पीलीबंगा | श्री सैन समाज सामुदायिक विकास समिति के तत्वावधान में 17 अप्रैल को श्री सैन जयंती के अवसर पर शोभायात्रा निकाली जाएगी। समिति अध्यक्ष राजेंद्र सैन ने बताया कि होने वाले कार्यक्रम की शुरुआत सोमवार देर रात्रि नौ बजे सैन मंदिर में जागरण से होगी। यह जगराता संत बाल भारती महाराज के सान्निध्य में होगा। इसमें प्रह्लाद सिंह राठौड़ बांगासर एंड पार्टी भजनों का गुणगान करेगी। उन्होंने बताया कि मंगलवार को शोभायात्रा सुबह नौ बजे कस्बे के मुख्य मार्गों से निकाली जाएगी।
Post a Comment