Header Ads

test

तीव्रगति से हो रहा है निर्माण

पीलीबंगा। चक 34 एसटीजी के पास सार्वजनिक निर्माण विभाग की ओर से रेलवे अंडरब्रिज निर्माण तीव्रगति से हो रहा है। मिस्त्री दीवाना मस्ताना ने बताया कि 13 फीट ऊंचाई व 13 फीट चौड़ाई से बनने वाले ब्रिज का निर्माण वर्तमान गति से होता है तो 2 माह में पुल बनकर तैयार हो जाएगा।इधर, पंचायत समिति उपप्रधान कमला मेघवाल, माकपा तहसील सचिव मनीराम मेघवाल, सरपंच कमलादेवी मेघवाल, कृष्ण जयपाल, ओंकारसिंह बड़वाल, सुल्तानराम भद्रवाल व अर्जुनसिंह चारण ने कहा कि अंडरब्रिज चालू होने के बाद आमजन को आवागमन मे परेशानी नहीं होगी।

No comments