Header Ads

test

मार्च माह का भुगतान शीघ्र दें

पीलीबंगा | राजस्थान शिक्षक संघ (शेखावत) का एक प्रतिनिधिमंडल गुरुवार को ब्लॉक शिक्षा अधिकारी से मिला। इस दौरान उपशाखा के शिक्षकों की समस्याओं के निराकरण की मांग को उन्हें ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कुक कम हेल्पर का मानदेय, पोषाहार राशि पोषाहार विद्यालयों को अग्रिम देने, मार्च माह के वेतन का अतिशीघ्र भुगतान करने, कार्यालय के समस्त कार्य अधिकृत व्यक्ति से ही करवाए जाने एवं प्रशिक्षण प्राप्त अध्यापकों के मानदेय का भुगतान करने आदि मांगें शामिल थी। ज्ञापन सौंपते समय प्रतिनिधिमंडल में बिहारीलाल कड़वासरा, मनोहरलाल बंसल, साहब राम भादू, राजेन्द्र सिंह सक्सेना, हंसराज भादू, प्रवीण कासनियां, ओम थोरी, नौरंग भारती, मोहन बिश्नोई, दयाराम, रिछपाल पूनिया व साहब राम गोदारा आदि शामिल थे। 

No comments