Header Ads

test

महात्मा ज्योतिबा फूले की जयंती मनाई

पीलीबंगा | युवक कांग्रेस ने बुधवार को कृषक विश्राम गृह में समाज सुधारक महात्मा ज्योतिबा फूले की जयंती मनाई। कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उनकी जीवनी पर प्रकाश डाला। कमेटी के महासचिव सतपाल सैनी ने फूले के आदर्शों पर चलने एवं उनके द्वारा बताए मार्ग पर चलने का आह्वान किया। इस मौके पर तहसील अध्यक्ष मुरारीलाल सैनी, जसपाल दादरवाल, संजय, वेदप्रकाश, पूर्ण भार्गव, रमण कुमार, मन फूलराम नाखाणी, देवीलाल मावर, प्रेम ठाकर, मुकेश, सतपाल जोरा, हुक्माराम सैनी, रफीक मोहम्मद व विनोद गोठवाल आदि मौजूद थे। 

No comments