Header Ads

test

अतिक्रमण को हटाने की मांग को लेकर कस्बे में तनावपूर्ण माहौल

पीलीबंगा। लखूवाली के एक भूखंड पर हो रहे अतिक्रमण को हटाने में  थाना प्रभारी के सहयोग नहीं देने तथा उनके साथ दुर्व्यव्हार करने पर थाना प्रभारी को हटाने की मांग को लेकर पालिकाध्यक्ष के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं का थाने के समक्ष धरना रविवार को दूसरे दिन भी जारी रहा। पालिकाध्यक्ष ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेज कार्रवाई की मांग की है। उधर, गोसेवा आश्रम समिति के कार्यकर्ताओं ने भी पालिकाध्यक्ष के खिलाफ धरना जारी रखा है। कार्यकर्ताओं ने सोमवार को अघिशाषी अघिकारी का घेराव करने व शक्ति प्रदर्शन का निर्णय लिया है। दोनों ही पक्षों के अपनी मांगों पर अड़े रहने से कस्बे में तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है। इधर, मामले की गंभीरता को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दलीप जाखड़ ने दोनों पक्षों से बातचीत की है। इस दौरान उपखंड अघिकारी करतारसिंह मीणा व तहसीलदार अशोक शर्मा भी साथ थे।

इन्होंने दिया है धरना
रविवार को धरने पर लक्ष्मण गोयल, हनुमान ओझा, कृष्ण पंवार, रफीक लोदी, दलविन्द्रसिंह गिल, विनोद सैन व विजय सिंगीकाट तथा महिलाएं धरने पर बैठी है।

कार्रवाई हुई तो करेंगे आंदोलन तेज
धरनास्थल पर हुई सभा में पाष्ाüद राजकुमार सुथार, एडवोकेट दारासिंह हुंदल सहित अनेक वक्ताओं ने कहा कि गोभक्तों पर कार्रवाई हुई तो आंदोलन तेज किया जाएगा। रविवार को बलवीरसिंह सिद्धू, कुलदीप मांझू, पूर्णराम गोदारा, सुभाष भादू, रणवीर कासनिया, अंजनी भारद्वाज, शेरसिंह, पतरस मसीह, मनीराम मेघवाल, कृष्ण जयपाल, मनीराम महिया व आत्माराम भादू धरने पर बैठे।

'अन्याय के खिलाफ है लड़ाई'
पीलीबंगा. गोशाला के नाम पर कथित भू माफियाओं को अतिक्रमण करवाने में पुलिस सहयोग कर रही है। पालिकाध्यक्ष शकीला गोदारा ने रविवार को प्रेस वार्ता में यह बात कहीं। जिसे लेकर उन्होंने पूर्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ जिला पुलिस अधीक्षक से भी मुलाकात की थी। पालिकाध्यक्ष ने कहा कि अतिक्रमणकारियों को कब्जा हटाने को लेकर पूर्व में नोटिस जारी है। लखूवाली गोशाला मामले में उन्होंने कहा कि समिति को अन्य स्थान चयन कर भूखंड देने के प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि उनकी लड़ाई अन्याय के खिलाफ है। थाना प्रभारी को नहीं हटाए जाने तक आंदोलन जारी रहेगा। इस मामले को लेकर कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष, जिलाध्यक्ष व ब्लॉक अध्यक्ष को अवगत करवा दिया गया है।

No comments