Header Ads

test

नि:शुल्क शिविर में 610 रोगियों की जांच

पीलीबंगा। शाह सतनामजी सार्वजनिक अस्पताल गुरूसर मोडिया व डेरा सच्चा सौदा स्थानीय ब्लॉक के संयुक्त तत्वावधान तथा जिला अंधता निवारण समिति के सहयोग से रविवार को नाम चर्चा घर में हेमराज- पुष्पादेवी गर्ग स्मृति नेत्र, दंत व फिजियोथेरैपी नि:शुल्क शिविर लगाया गया। इसमें 610 रोगियों की जांच की गई। 40 नेत्र रोगियों का लैंस प्रत्यारोपण के लिए चयन कर शाह सतनामजी सार्वजनिक अस्पताल गुरूसर मोडिया भेजा गया। शिविर में नेत्र चिकित्सक डॉ. राजकुमार, दंत चिकित्सक राम प्रवेश व फिजियोथेरैपिस्ट डॉ. मनदीप के साथ पेरामेडिकल स्टाफ जुगलकिशोर, मुकेश व गोविन्द ने अपनी सेवाएं दी।

No comments